अनिल कुमार
स्मार्ट हलचल|ब्यावर जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पिपलाज टोल प्लाजा पर विशेष सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया।यह कार्यक्रम जिला परिवहन अधिकारी भागचंद नवल के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें MVI चिराग उमरवाल ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।कार्यक्रम के दौरान पिपलाज टोल प्लाजा और आसपास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इन क्षेत्रों को बार-बार दुर्घटनाओं के कारण प्रमुख दुर्घटना संभावित स्थल (ब्लैक स्पॉट) के रूप में चिन्हित किया गया।
निरीक्षण के आधार पर रिफ्लेक्टिव रोड फर्नीचर लगाने, समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने, सड़क के किनारे अवरोध हटाने और लेन अनुशासन बनाए रखने जैसे सुधारात्मक कार्यों की पहचान की गई। संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए कि ये कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किए जाएँ।
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सदर थाना पुलिस, परिवहन विभाग और हाईवे पेट्रोलिंग की संयुक्त कार्रवाई भी की गई। पुलिस अधीक्षक ब्यावर के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र शर्मा एवं उप अधीक्षक राजेश कसाना के मार्गदर्शन में अभियान चला। सदर थाना अधिकारी गजराज सिंह के सुपरविजन में वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
अभियान में भारी वाहन, ट्रैक्टर और तीन पहिया वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टिव टेप चिपकाई गई। वाहन चालकों को तीसरी लेन में चलने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने और नो पार्किंग जोन में वाहन न खड़ा करने की समझाइश दी गई। साथ ही, टोल स्टाफ और आमजन को लेन अनुशासन और सड़क सुरक्षा नियमों के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई।
जिला परिवहन अधिकारी और MVI ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि चिन्हित सुधारात्मक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए और ब्लैक स्पॉट्स की नियमित समीक्षा जारी रखी जाए। यह कार्यक्रम पुलिस विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य आमजन को सुरक्षित, सुगम और दुर्घटनामुक्त यातायात सुविधा प्रदान करना है।













