नीमराना, स्मार्ट हलचल। नगरपालिका प्रशासन नीमराना द्वारा एक नोटिस के द्वारा नव पट्टा निर्माण पत्ररावलियो में पंद्रह दिवस में आपप्तिया मांगी गई है/नीमराना नगरपालिका प्रशासन द्वारा जारी नोटिस से स्थानीय निवासियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है लोगो का कहना है कि नगरपालिका प्रशासन द्वारा जारी नोटिस में केवल आवेदक का नाम मोहल्ला वार्ड नंबर ही लिखा गया है लेकिन जिस जगह का पट्टा निर्माण होना है उसका हदुदर्बा नही लिखा गया है उनका कहना है कि एक व्यक्ति के एक मोहल्ले में कई प्लाट है नोटिस से यह पता नहीं चल रहा कि कोनसे प्लाट का पट्टा बन रहा है और अगर आपत्ति करनी है तो किसकी करे दूसरी तरफ नीमराना में काफी संख्या में पूर्व में जारी गलत पट्टे निरस्त किए गए हैं इस तरह असली जगह का पता नहीं होने से दुबारा उसी भूमि का गलत पट्टा जारी होने की पूरी संभावना बनी हुई है जिससे सरकार को भारी क्षति होने की संभावना है स्थानीय लोगों ने दुबारा सही नोटिस जारी करने की मांग की है।