भीलवाड़ा 14 अप्रैल /कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी के नेतृत्व में तैयार किए गए कांग्रेस के विकास रथ को आज कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सी.पी. जोशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी ने कांग्रेस कार्यालय से झंडी दिखाकर रवाना किया ।
पूर्व जिलाध्यक्ष डांगी ने बताया कि पूर्व सांसद एवं राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस प्रत्याशी जोशी द्वारा अपने कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों का सेवादल कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर प्रचार किया जाएगा।
सेवादल जिलाध्यक्ष योगेश सोनी ने बताया कि जोशी जी के कार्यकाल में लगभग 3200 करोड़ की लागत से 1600 गांव को पानी उपलब्ध कराने के लिए चंबल पेयजल परियोजना को पूर्ण कराया गया वही फोरलेन मेगा हाईवे 1200 करोड़ की लागत से बनवाया एवं भीलवाड़ा में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति व स्थापना जोशी जी के कार्यकाल में हुई, मेमू कोच निर्माण रेलवे कारखाने की स्वीकृति 2100 करोड रुपए की तैयार की गई जिसको केंद्र की भाजपा सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया गया,इसी प्रकार शाहपुरा में डीटीओ ऑफिस की स्थापना तथा 81 बिजली ग्रिड स्टेशन का निर्माण एवं सभी पंचायत में वाटर सेट का निर्माण तथा 20 करोड़ की लागत के पशु आहर प्लांट की स्थापना एवं 396 पंचायत में राजीव गांधी सेवा केदो का निर्माण तथा भीलवाड़ा की प्रत्येक तहसील में मॉडल स्कूल का निर्माण जोशी जी के कार्यकाल की देन रही है ।
इसी प्रकार यह रथ घर-घर जाकर कांग्रेस की आगामी गारंटी का प्रचार करेंगी, सोनी ने बताया कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में 30 लाख सरकारी नौकरियां एक लाख सालाना के हिसाब से दी जाएगी तथा जीआईजी इकोनामी सुरक्षा योजना, युवाओं को रोजगार के अवसर तथा नई न्याय महालक्ष्मी जरूरतमंद महिलाओं को सालाना एक लाख सरकारी भर्तियों में 50% आरक्षण की सुविधा तथा श्रमिक न्याय सुरक्षा के तहत 400 रुपए न्यूनतम मजदूरी दर श्रमिकों को 25 लाख रुपए तक का जीवन बीमा एवं जांच दवाइयां आदि मुफ्त दी जाएगी, किसान न्याय योजना में एमएसपी की गारंटी तथा कर्ज माफी का आयोग गठन कर कृषि यंत्र को जीएसटी से मुक्त किया जाएगा।
इस अवसर पर सेवा दल से जुड़े पदाधिकारी सुरेश श्रीमाली, जिला संगठन महामंत्री महेश सोनी पश्चिमी ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र जैन, अनिल राठी, पूर्व पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश सेन, मेवाराम खोईवाल, प्रतीक , सुरेश बम, सेवा दल के संरक्षक पीरु भाई मंसूरी, खेमराज पनवा, भेरूलाल सेन, किशन सोनी जाहिद, शिवराज सुराणा, मुकेश खोईवाल, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा रेखा हिरण सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।