मांडल । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा मांडल द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयन्ती के अवसर पर सामाजिक समरसता दिवस व नवनियुक्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि धुवाला प्रधानाचार्य श्री बद्री लाल डाकोत व मुख्य वक्ता जिला सचिव श्री रमेश जी बलाई थे। उपशाखा अध्यक्ष श्री उदय शंकर सोनी ने सभी अतिथियों का उपरना ओढाकर सम्मान किया।
श्री रमेश चन्द्र बलाई ने अपने उद्बोधन मे बाबा साहेब के सम्पूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्ही के आदर्शो पर चलते हुए शिक्षको को सामाजिक समरसता को बढ़ाबा देने हेतु प्रेरित किया।
श्री बद्री लाल डाकोत ने कहा की बाबा साहेब को आदर्श मानकर हमे समाज मे व्याप्त उच नीच- जाती पाती को समाप्त करने के लिए सदेव लोगो को प्रेरित करना चाहिए व हमे इसकी सुरुआत स्वय से ही करनी होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री लादू लाल जी शर्मा. ने की अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे उन्होंने सभागार मे विराजित सभी शिक्षको को समर्पित भाव से कार्य करते हुए विद्यालय व समाज हित मे कार्य करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत मे उपशाखा मंत्री ईश्वर सिह चौधरी ने नवन्युक्त शिक्षको को संगठन की रीति नीति से अवगत करवाया व अतिथियों द्वारा नवनियुक्त शिक्षको को प्रशंस्ती पत्र व उपरना ओढाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे उपशाखा क्षेत्र से गुलाब सिह चौहान, राजकुमारी तिवाड़ी चेन सुख टेलर, अविनास राव, सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।