Homeराज्यप्रियंका ने कहा पीएम मोदी खुद शहंशाह हैं,'मोदी महलों में रहते हैं...

प्रियंका ने कहा पीएम मोदी खुद शहंशाह हैं,’मोदी महलों में रहते हैं लेकिन मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुजरात के बनासकांठा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को शहजादा कहने के लिए पीएम मोदी पर निशाना साधा और उन पर शहंशाह जैसा जीवन जीने का आरोप लगाया. प्रियंका गांधी ने कहा, ‘वो मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं. मैं उनको बताना चाहती हूं, ये शहजादे 4000 किलोमीटर पैदल चले हैं. कन्याकुमारी से कश्मीर तक आपकी समस्याओं को सुनने के लिए पैदल चले हैं. मेरे भाइयों, बहनों, किसानों, मजदूरों से मिले हैं. और सबसे प्यार से मिलकर पूछा है कि तुम्हारे दिल में क्या मुश्किलें हैं, तुम्हारे जीवन में क्या समस्याएं हैं और हम उन्हें कैसे हल कर सकते हैं.

‘मोदी महलों में रहते हैं- प्रियंका गांधी
उन्होंने आगे कहा, ‘और एक तरफ आपके शहंशाह… नरेंद्र मोदी हैं. महलों में रहते हैं. आपने कभी टीवी पर उनका चेहरा देखा है? एकदम साफ सुथरा सफेद कुर्ता, एक दाग नहीं है धूल का. एक बाल इधर से उधर नहीं होता है. वो कैसे समझ पाएंगे आपकी मजदूरी, आपकी खेती. कैसे समझ पाएंगे कि आप किस दलदल में धंसे हुए हो. महंगाई से आप दब चुके हो. हर तरफ महंगाई, मेरी बहनें… मिट्टी का तेल आज कितने का है? सब्जी खरीदने जाती हो, मिलती है क्या? भाव क्या है उसका.’

प्रियंका ने आगे महंगाई के मुद्दे को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, “हर तरफ महंगाई है। महंगाई अपने चरम पर पहुंच चुकी है। मिट्टी का तेल आज कितने का है? सब्जी खरीदने जाती हो, मिलती है क्या, भाव क्या है उसका।“

प्रियंका ने जनसभा में आए किसानों से पूछा, “पेट्रोल डीजल का दाम क्या है किसान भाइयों? किस तरह से गुजारा कर रहे हो? खेती के हर सामान पर जीएसटी है। हर सामान महंगा हो चुका है। मेरी बहनों जब आपको अपने बच्चों के लिए कोई वर्दी खरीदनी होती है या कोई त्यौहार होता है, तब अगर आपको कुछ खरीदना होता है, तो क्या हालत होती है आपकी। यह मोदी जी नहीं जान सकते, क्योंकि मोदी जी अब अपने महल में बंद हैं। सत्ता से घिरे हुए हैं। उनके आसपास जितने भी लोग हैं, सब उनसे डरते हैं, कोई उनको कुछ कहता नहीं है और अगर कोई आवाज उठा भी ले, तो उस आवाज को दबाने की कोशिश की जाती है। आज उनको यह नहीं पता है कि आप कितनी समस्याओं से जूझ रहे हैं।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES