Homeभरतपुरजमवारामगढ़ में संविधान दिवस पर रैगर समाज का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन...

जमवारामगढ़ में संविधान दिवस पर रैगर समाज का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़े बने एक दूसरे के हमसफर

 मामराज मीणा

स्मार्ट हलचल/जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रेगर समाज का पहला सामूहिक विवाह सम्मेलन मंगलवार को चौमुखा मोड पर स्थित विवाह स्थल पर आयोजित हुआ जिसमें रैगर समाज विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जलूथरिया ने बताया कि सुबह बारात दांत माता मंदिर से बैंड बाजे के साथ, दूल्हे घोड़ियों पर सवार होकर मुख्य बाजार से होते हुए विवाह स्थल पर बारात का स्वागत कर तोरण की रस्म की गई तथा पंडित अनिल शास्त्री ने वैदिक मित्रों के साथ 11 जोड़ों का फेरों की रस्म कर पाणिग्रहण संस्कार करवाया गया इस दौरान मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि राम सहायवर्मा, जमवारामगढ़ विधायक महेंद्र पाल मीणा, जिला प्रमुख रमा चोपड़ा सहित अन्य को लोगों का अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जलूथरिया, सचिव हनुमान सहाय उप कोषाध्यक्ष रामेश्वर उमरिया ,उप सचिव पूरण मल रेगर ,महेंद्र कुमार मोहनपुरिया, भगवान सहाय, तुलसीदास चिंतामणि, नंदलाल मालिवास ,राजू मोहनपुरिया व कई पदाधिकारियों द्वारा किया गया।सामूहिक विवाह समारोह में वर वधु को मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि निवाई विधायक राम सहाय वर्मा , जमवारामगढ़ विधायक महेंद्र पाल मीणा जिला प्रमुख रमा चोपड़ा व विवाह समिति अध्यक्ष जितेंद्र कुमार वर्मा ने संविधान दिवस पर मौके पर ही विवाह प्रमाण पत्र, डॉ . भीमराव अंबेडकर का फोटो एवं संविधान की पुस्तक का देकर वर वधु को सफल जीवन निर्वाह करने का आशीर्वाद दिया। सीताराम मौर्य अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बताया कि संविधान दिवस पर दांपत्य सूत्र में बंधने का एक सुनहरा अवसर बताया है कि समाज की पहचान शिक्षा और एक जुटता से होती है । इस अवसर पर दयानंद कुलदीप महेश कुमार वर्मा सीताराम मौर्य तुलसीदास चिंतामणि बाबूलाल कुरडिया उपकोषाध्यक्ष रामेश्वर उमरिया ने बताया कि वर-वधु को समिति की ओर से विवाह स्थल पर ही विवाह प्रमाण पत्र और अंबेडकर का फोटो व संविधान पुस्तक देकर संविधान दिवस पर सम्मानित किया गया । विवाह सम्मेलन में रैगर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की ओर से दानदाता भामाशाहों द्वारा दिए गए उपहार दिए गए कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार जलूथरिया ने बताया कि समिति की ओर से भामाशाहों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया । विवाह समिति के पदाधिकारी तुलसीदास चिंतामणि भगवान सहाय वर्मा व पार्षद मोहनलाल वर्मा ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों का आभार जताया। मुख्य अतिथि निवाई विधायक राम सहाय वर्मा ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए सरकार के हर स्तर पर संभव कार्य करने का भरोसा दिलाया ।जमवारामगढ़ विधायक ने घोषणा करते हुए कहा कि गंगा माता मंदिर के पीछे सामुदायिक भवन की छत का कार्य करवाने में कितनी भी राशि खर्च की जाए हो सारी स्वीकृत राशि की जाएगी विधायक ने रैगर समाज की मांग पर मुख्य खंड उपखंड पर सामुदायिक भवन छात्रावास में पुस्तकालय सहित सामाजिक कार्यक्रम के लिए जमीन आमंत्रित करने का सहयोग देने का वादा किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES