बानसूर।स्मार्ट हलचल|विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार ने पशु चिकित्सा सेवाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से तीन नए पशु चिकित्सालय भवनों के निर्माण के लिए 1.40 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की हैं। यह स्वीकृति विधायक देवीसिंह शेखावत की अभिशंसा पर जारी की गई हैं। बजट के अनुसार बाबरिया,नारायणपुर औंर हरसोरा में बनने वाले प्रत्येक भवन के लिए 46.50 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं। नए भवनों के निर्माण से उपचार, टीकाकरण और अन्य पशु चिकित्सा सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होंगी, जिससे पशुपालकों को दूर जाने की परेशानी से राहत मिलेगी। ग्रामीणों का कहना है कि इन केंद्रों के उन्नयन की मांग लंबे समय से की जा रही थी। सरकार के इस निर्णय से क्षेत्र में पशुधन संरक्षण, डेयरी विकास और पशुपालकों की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत का आभार जताया।


