दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के इंटरचेंज पर वाहनों के कारण लगता है जाम, तिराहे पर सर्किल बनाने की मांग
बून्दी – स्मार्ट हलचल/लाखेरी उपखंड क्षेत्र के कोटा दौसा मेगा हाइवे के लबान में आए दिन जाम लगने की गंभीर समस्या बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के लबान इंटरचेंज पर वाहनों की अधिकता एवं तिराहे पर घुमाव की जगह कम होने के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है, क्योंकि एक्सप्रेस वे पर आने जाने वाले भारी वाहन घुमते है, एवं कोटा दौसा मेगा हाइवे पर वाहनों की आवाजाही बनी रहती है, जिसके कारण जाम लगता रहता है। मंगलवार को तिराहे पर कंटेनर के खराब होने के कारण हाइवे के तीनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जाम लगभग दो घंटे तक लगा रहा, जिससे मेगा हाइवे पर आने जाने वाले यात्रीयो को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। लंबा जाम लगने से वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी। लबान तिराहे पर वाहनों की अधिकता को देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से लबान तिराहे को चौड़ा कर सर्किल बनाने की मांग की है, परन्तु प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। इस तिराहे पर घुमाव पर जगह कम होने के कारण भी जाम की स्थिति बनी रहती है। तिराहे को चौड़ा किया जाना आवश्यक है। वाहनों की अधिकता के कारण हमेशा हादसे की आशंका भी बनी रहती है।