स्वच्छ भारत मिशन के तहत बीडीओ ने ली बैठक
थांवला।लुकमान शाह
स्मार्ट हलचल/गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत दूषित जल मुक्त राजस्थान अभियान के तहत विकास अधिकारी दिशी शर्मा ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में शत-प्रतिशत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की सम्पूर्ण रूप रेखा पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में विकास अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि घर-घर कचरा संग्रहण करने के लिए संसाधन डस्टबिन, पुश कार्ट खरीदकर एकत्रित करें, जिससे चिन्हित स्थानों पर गंदा पानी व कचरे का निस्तारण हो सके। उन्होंने कहा कि दूषित जल एवं कचरा संग्रहण की उचित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि जनता को राहत मिल सकें। इस दौरान
लेखाधिकारी कैलाश बोरानियाँ, नंदकिशोर टाक, एईएन परसाराम बेड़ा, जेईएन रामूराम मीणा, सरपंच शिवपाल सिंह मातवा, रामदेव साहू, रविंद्र सिंह बनवाड़ा, रघुवीर सिंह गुढ़ा, चेनाराम सांई, भीयाराम लोमरोड़, सहदेव थारोल, हरिओम टेलर, दयानंद जयपाल, रिछपाल सारण सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।