स्मार्ट हलचल/पावटा.पावटा उपखंड के भरतदास आश्रम टोरडा गुजरान में 17 अक्टूबर से आयोजित स्काउट गाइड के द्वितीय,तृतीय व टोली नायक प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भरतदास आश्रम टोरडा गुजरान के महंत मंगलदास महाराज ने कहा कि विद्यार्थियों को स्काउट व गाइड बनकर समाज एवम् देश सेवा में अपना योगदान देना चाहिए। शिविर संचालक प्यारेलाल महला ने अतिथियों का स्कार्फ पहना कर स्वागत किया। ये शिविर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पावटा के तत्वाधान में आयोजित किया गया। शिविर के संयोजक स्थानीय संघ पावटा के सहायक सचिव हरसहाय गुर्जर ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और बताया कि शिविर में 10 सरकारी व निजी विद्यालय के 105 स्काउट व गाइड प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर में बीपी 6, प्राथमिक सहायता,अनुमान लगाना, नेतृत्व, दिशा ज्ञान, नक्शा, हाइक और पायनियरिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें कोषाध्यक्ष माडू राम, क्वार्टर मास्टर महिपाल, रतनलाल आर्य, भवानी सिंह शेखावत, श्रीराम सिंह शेखावत, ताराचंद कुलदीप,अजीत सिंह वर्मा व संगीता कंवर द्वारा विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 18 अक्टूबर को जीणगौर भैरू जी महाराज भंडारे में शिविर से गए स्काउटस ने सेवा कार्य किया। द्वारिकापुरा सरपंच रोहित बायंला व मेला कमेटी ने कार्य की प्रशंसा की व सभी स्काउट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में तीसरे दिन झंडारोहण सिद्धार्थ टोरडा (जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा) द्वारा किया गया।