मनीष कुमार सैन
पावटा/स्मार्ट हलचल/प्रागपुरा थाना पुलिस ने ग्राम पांछूडाला में अवैध देशी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस के साथ दो युवको को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया कि राजस्थान पुलिस द्वारा अवैध आर्म्स के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूचना प्राप्त होने पर अपनी सुझबूझ से त्वरित कार्यवाही करते हुये ग्राम पांछूडाला से 01 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस जप्त कर आरोपी सुरज सिंह शेखावत (22) पुत्र गिरवर सिंह व राधेश्याम (24) उर्फ फत्या पुत्र पूरण सिंह शेखावत दोनों निवासी मैन बाजार पांचूडाला को गिरफ्तार किया गया।