Homeसीकरराजगढ़ में दंपति से मारपीट, मासूम बच्ची को सड़क पर फेंका; दो...

राजगढ़ में दंपति से मारपीट, मासूम बच्ची को सड़क पर फेंका; दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज ​

(बजरंग आचार्य)

​सादुलपुर। स्मार्ट हलचल|सोमवार 03 नवंबर को शाम 4:05 बजे राजगढ़ पुलिस थाने में संदीप कुमार ने उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि वह और उनकी पत्नी मनीषा अपनी एक माह की बेटी को दवाई दिलवाने उतरादा बास गए थे।
​घटना 21.10.2025 की है, जब लगभग 4:30 बजे शाम को वह जयसिंह की दुकान से दवाई ले रहे थे। तभी अचानक निरंजन और आशीष निवासी महलाणा दिखनादा मोटरसाइकिल पर आए और लाठियों व लोहे की रॉड से उन दोनों (संदीप और मनीषा) के साथ मारपीट शुरू कर दी।
​संदीप कुमार के अनुसार, निरंजन ने उन्हें पकड़कर लाठी से पीटा, जबकि आशीष ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर चोट मारी। जब उनकी पत्नी मनीषा ने उन्हें बचाने की कोशिश की, तो निरंजन और आशीष दोनों ने उनके साथ थप्पड़, मुक्कों और लाठियों से मारपीट की। आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से मनीषा की गोद से उनकी एक माह की बेटी को छीनकर सड़क पर फेंक दिया। इतना ही नहीं, उनकी पत्नी की बेइज्जती करने की नीयत से उनके कपड़े भी फाड़ दिए और दोनों को गालियाँ दीं।
​संदीप ने आरोप लगाया कि निरंजन और आशीष अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, जो पहले भी उनके साथ मारपीट कर चुके हैं और उन्हें जान से मारने की ताक में हैं। संदीप ने बताया कि इलाज कराने में व्यस्त होने के कारण वह पहले रिपोर्ट दर्ज नहीं करा पाए थे।
​प्रार्थी संदीप कुमार द्वारा रिपोर्ट पेश करने और घायल के शरीर का मुआयना करने पर पुलिस ने पाया कि संदीप के सिर पर चोट लगी है, जिस पर टाँके लगे हैं, और नाक पर भी चोट के निशान हैं।
​रिपोर्ट के मजमून और शरीर के मुआयने के आधार पर पुलिस थाना राजगढ़ में आरोपियों निरंजन और आशीष के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 126(2), 115(2), 74, 3(5) और एससी/एसटी अधिनियम की धारा 3(2)(वीए), 3(1)(आर)(एस) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले का अनुसंधान सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत पाटिल को सौंपा गया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES