Homeभीलवाड़ारोडवेज बस की टक्कर से गाय की मौत, गुस्साए गौभक्तों ने किया...

रोडवेज बस की टक्कर से गाय की मौत, गुस्साए गौभक्तों ने किया रोड जाम, गरमाया माहौल

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । राजस्थान रोडवेज की बस की टक्कर से गाय की मौत के बाद माहौल गरमा गया। गुस्साए गौ भक्तों ने लापरवाह ड्राइवर पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश की । करीब एक घंटे चले प्रदर्शन को मांगे मानने के बाद ही समाप्त किया। इस दौरान सड़क पर दोनों ओर गाड़ियों की लाइन लग गई। मामला शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के नेहरू रोड पर कोटा से भीलवाड़ा आ रही रोडवेज़ डिपो की एक बस ने सड़क पर घूम रही गाय को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में गाय की मोके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए गौ भक्तों ने सड़क के दोनों तरफ जाम लगा दिया। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में गौ भक्त और अन्य लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने लापरवाह ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए नेहरू रोड मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम करने से दोनों और गाड़ियों की लाइन लग गई।

सूचना मिलने पर भीमगंज थाना पुलिस ,सुभाष नगर पुलिस सहित अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाने का प्रयास किया। करीब एक घंटे चली समझाइश और मांगो पर शीघ्र कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और जाम खोल दिया गया।

सीओ सिटी मनीष बडगूजर ने बताया कि सोमवार को नेहरू रोड पर रोडवेज बस की टक्कर से एक गाय की मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया गया । लोगों की मुख्य मांग थी कि रोडवेज बस के निकलने का रास्ता बदला जाए, शहर के बीच बाजार से रोडवेज की बस ना निकले। इसके साथ ही लोगों का कहना था कि इस रूट पर कोई स्पीडब्रेकर नहीं बना हुआ है। लोगों की मांग को देखते हुए नगर निगम और रोडवेज के अधिकारियों को बुलाया गया और मौका दिखाया गया । दोनों डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने समस्याओं का समाधान करने के लिए आश्वस्त किया है। इस पर लोग सहमत हुए और जाम खुलवा दिया गया कोई रिपोर्ट अगर दी जाती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES