Homeराजस्थानजयपुरश्मशान भूमि आवंटन के आश्वाशन के बाद ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त

श्मशान भूमि आवंटन के आश्वाशन के बाद ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त

(बिन्टू कुमार)

नारायणपुर /स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुण्डावरा के तालवृक्ष में शुक्रवार को श्मशान बचाओं संघर्ष समिति के तत्वाधान में श्मशान भूमि आवंटन एवं चारदीवारी के लिए ग्रामीणों द्वारा चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन तहसीलदार लोकेश चौधरी के आश्वाशन के बाद ग्रामीणों ने समाप्त कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग और ग्रामीणों के बीच श्मशान भूमि को लेकर कई सालों से विवाद चला आ रहा था। लेकिन राजस्व रिकॉर्ड में ओवरलेप होने के कारण ग्राम पंचायत और वन विभाग के बीच श्मशान भूमि को लेकर समन्वय स्थापित नहीं हो पा रहा था। जिसको लेकर ग्रामीणों ने 17 अक्टूबर को श्मशान भूमि आवंटन करने को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया था। लेकिन 7 दिन का समय बीत जाने के बाद समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों ने श्मशान भूमि आवंटन के लिए तालवृक्ष में वन विभाग की रेंज के सामने धरना शुरू कर दिया था। दोपहर करीब 1 बजे तहसीलदार लोकेश चौधरी धरना स्थल पहुंचकर कर ग्रामीणों को समझाइश कर धरना समाप्त कराया और उन्होंने कहा कि श्मशान भूमि आवंटन व खेल मैदान की पैमाइश के लिए सेटलमेंट टीम को पत्र लिख दिया गया हैं। करीब 10 दिन में श्मशान के लिए भूमि आवंटन व खेल मैदान की पैमाइश कर वन विभाग और ग्रामीणों के बीच विवाद ख़त्म कर दिया जायेंगा। वही श्मशान बचाओं संघर्ष समिति ने बताया कि प्रशासन द्वारा 10 दिन में समस्या का समाधान नहीं किया गया तो फिर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जायेंगा। इस मौके पर गौशाला अध्यक्ष रोहिताश सैनी, समिति अध्यक्ष रामकिशन बाज्या, सरपंच लोकेश रैया, पूर्व सरपंच राजेन्द्र प्रसाद, देशराज गिराटी, बबड खरेरा, दौलत राम, हरफूल गिराटी, बिरदी चन्द, मोतीलाल जांगिड, नंदा राम सैनी, दयाराम शर्मा, मानसिंह राजपूत, अमित भूराण, फतेचंद डीलर, रामदयाल, सीताराम शर्मा, श्योलाल भुराण, रामप्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES