बानसूर।स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम सबलपुरा स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम कालीपहाड़ी में 35 वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। सबलपुरा क्रिकेट क्लब की द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 18 टीमों ने हिस्सा लिया रोमांचक फाइनल मुकाबला सबलपुरा क्रिकेट क्लब व भक्ता की ढाणी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें भक्ता की ढाणी की टीम विजयी रही। विजेता टीम को 21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, जबकि उपविजेता सबलपुरा टीम को 7,100 रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई।प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना था। टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।इस मौके पर नितिन यादव, जितेन्द्र शर्मा, पंच सुनीता सैनी, विजय चौधरी, महेन्द्र चौधरी और प्रदीप सहित ग्रामीण मौजूद रहे।