Homeराज्यउत्तर प्रदेशफाइनल क्रिकेट मैच प्रतियोगिता में रेलवे सुरक्षा बल ने 19रनों से जीता

फाइनल क्रिकेट मैच प्रतियोगिता में रेलवे सुरक्षा बल ने 19रनों से जीता

प्रतियोगिता में डीआरएम संग वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल-शीतल निर्भीक
वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल के नेतृत्व में वाराणसी मंडल के मिनी स्टेडियम में चल रही अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रेलवे सुरक्षा बल-परिचालन विभाग के बीच खेला गया। फाइनल के रोमांचक मुकाबले में परिचालन विभाग की टीम 135 रनों पर आल आउट हो गई और रेलवे सुरक्षा बल ने 16 रनों से मैच जीत लिया।

रेलवे सुरक्षा बल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 19.5 ओवर में 151 रन बनाए। रेलवे सुरक्षा बल की तरफ से शेषनाथ यादव ने दो चौके और दो छक्के की मदद से 31 बॉल पर 39 रन, जावेद ने 17 बॉल पर 12 रन और विवेक कुमार सिंह ने नौ बाल पर 14 रन बनाए परिचालन विभाग ने 37 रन अतिरिक्त के रूप में दिए गए। परिचालन विभाग की तरफ से गोविंदा ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट आशीष सिंह ने 3.5 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए तथा आर पी यादव, आशीष पांडे और विमलेश को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

रेलवे सुरक्षा बल को विजेता ट्रॉफी के साथ-साथ क्रिकेट प्रतियोगिता के बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार विद्युत सामान्य के अरविंद यादव को, बेस्ट बॉलर का पुरस्कार रेलवे सुरक्षा बल के शेषनाथ यादव को, मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार परिचालन विभाग के रामप्रवेश यादव को शानदार फील्डिंग के लिए बेस्ट फील्डर का पुरस्कार परिचालन विभाग के गजानन को मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी के द्वारा दिया गया।

अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) रोशन लाल यादव द्वारा बैडमिंटन टीम को अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) राजेश कुमार सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। अंतर विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रेलवे सुरक्षा बलविजेता वाणिज्य विभाग की टीम ने उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया।

रेलवे सुरक्षाबल की टीम ने अंतर विभागीय वालीबाल क्रिकेट बैडमिंटन तीनों प्रतियोगिताओं में विजेता होने का गौरव प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियनशिप का ख़िताब अपने नाम किया।

पूर्वोत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑप) राजेश कुमार सिंह,अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) रोशनलाल यादव,मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) कौशलेस सिंह,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी समीर पॉल,वरिष्ठ मंडल‌ यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन)अनुभव पाठक,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर आर एन सिंह,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेंद्र पाल,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य)रुपेश कुमार, मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा,सहायक सुरक्षा आयुक्त उग्रसेन सिंह समेत पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों के साथ-साथ अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES