Homeभरतपुरसमर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण हुए प्रारंभ

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण हुए प्रारंभ

रमेश मीणा

अलवर स्मार्ट हलचल। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ हुआ रबी विपणन वर्ष 2024/25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए भारतीय खाद्य निगम के केंद्रों पर खरीद प्रक्रिया 10 मार्च से 30 जून तक निर्धारित की गई है। भारतीय खाद्य निगम द्वारा मंडी गोबिंदगढ़ को अपना खरीद केंद्र स्थापित किया गया है। जहां के किस्म निरीक्षक मनीष कुमार बेरवा ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 20 जनवरी से प्रारंभ हो चुकी है। जिसके तहत समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800180 6030 जारी किया गया है 10 मार्च से 30 जून तक निगम के केंद्रों पर भारत सरकार के मापदंडों में आने वाली गेहूं सभी पात्र किसानों से खरीद की जावेगी। जिसमें अपनी फसल को साफ एवं सूखा गेहूं समर्थन मूल्य पर विक्रय करने के लिए 20 जनवरी से 25 जून तक सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे तक अपना पंजीकरण राजस्थान सरकार की वेबसाइट पर उपलब्ध विकल्प गेहूं खरीद के लिए जो किसान रजिस्ट्रेशन अपना पंजीकरण संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार किसानों का गेहूं 2275 प्रति क्विंटल की दर से खरीद किया जा रहा है। तथा राजस्थान सरकार की ओर से अतिरिक्त 125 रुपए का बोनस दिया जा रहा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES