फाइनल मैच में जटवाड़ा को हराकर सूरौठ की टीम बनी चैंपियन
रोमांचक मैच में अंतिम गेंद पर जीती सूरौठ
सूरौठ। स्मार्ट हलचल।कस्बा सूरौठ में ताली के पुरा के पास खेल मैदान में आयोजित हुई क्रिकेट प्रतियोगिता में जटवाड़ा की टीम को हराकर सूरौठ की टीम चैंपियन बनी है। फाइनल मुकाबला बेहद ही रोमांचक हुआ। मैच की अंतिम गेंद तक रोमांचक टक्कर देखने को मिली। अंतिम गेंद पर सूरौठ की टीम ने सिंगल रन लेकर जीत दर्ज कराई। क्रिकेट प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक समापन किया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता रजनीश मीणा थे तथा सूरौठ युवा ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष अवधेश शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंच संचालन अध्यापक महेश सैनी ने किया। अतिथियों ने विजेता टीम के कप्तान रूपेश सैनी को ट्रॉफी भैंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विजेता एवं उप विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार सामग्री भेंट कर सम्मानित किया गया। सूरौठ क्रिकेट टीम के कप्तान रुपेश सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता में करीब 25 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जटवाड़ा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा निर्धारित 12 ओवरों में 89 रन बनाए। सूरौठ टीम ने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर एक रन लेकर लक्ष्य हासिल किया तथा खिताबी मुकाबला जीत लिया।