बानसूर।स्मार्ट हलचल/कस्बे के बानसूर महाविद्यालय में राज ऋषि भरथरी मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर की ओर से अन्तर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री पुरुष और महिला वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 17 टीमों ने भाग लिया। पुरुष और महिला वर्ग प्रतियोगिता में बानसूर महाविद्यालय चैंपियन रहा। इस दौरान प्रतियोगिता में उप विजेता आनंद कॉलेज कराना और महिला वर्ग में उप विजेता राजकीय कॉलेज राजगढ़ रहा। पुरुष वर्ग में किशनगढ़ पीजी कॉलेज के परमजीत सिंह ने गोल्ड मेडल हासिल किया। महिला वर्ग में बानसूर पीजी कॉलेज की छात्रा रिंकी यादव ने गोल्ड मेडल , पार्वती कॉलेज को रजत पदक और बानसूर पीजी कॉलेज की छात्रा मनिता यादव ने कांस्य पदक हासिल किया। इस दौरान सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर किमोतो (हिरोशिमा विश्वविद्यालय जापान) ने सभी खिलाड़ियों को पदक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्राचार्य राधेश्याम शर्मा, महासचिव डा.अजय कुमार, विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक चंचल शर्मा, शारूख खां, मदन लाल, डा. जीएल गुर्जर, मुरारीलाल, चेतराम, महावीर, बालकिशन, प्रवीन यादव सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।