बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम रामपुर क्षेत्र में लगातार लेपर्ड की मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लेपर्ड दिनदहाड़े आबादी क्षेत्र में शिकार कर रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने लेपर्ड को रेस्क्यू करने की मांग की है। बुधवार सुबह 9 बजे बहराम का बास के टिकली के बास में लेपर्ड ने एक खच्चर का शिकार कर दिया। ग्रामीण सुनील यादव ने बताया कि सुबह 9 बजे टिकली का बास में लाइब्रेरी के सामने ही लेपर्ड ने खच्चर का शिकार कर दिया। उन्होंने बताया कि लेपर्ड ने इससे पहले भी कई बकरियों का शिकार कर दिया और बहराम का बास में चरवाहे पर हमला कर दिया था। ग्रामीणों ने लेपर्ड की सूचना बहराम का बास वन विभाग चौकी को दी गई। सूचना पर वन विभाग की मौके पर पहुंची और लेपर्ड की मॉनिटरिंग कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि लेपर्ड की लगातार मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोगों ने डर से खेतों की तरफ़ जाना छोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि जहां लेपर्ड ने शिकार किया है वह गांव में जानें का मुख्य रास्ता है और छोटे स्कूली बच्चे और ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है। ग्रामीणों ने वन विभाग से लेपर्ड को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने की मांग की है।