स्मार्ट हलचल/पीपलू, उपखंड ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा के गांव रामकिशनपुरा उर्फ कचोलिया रपट पर कल एक व्यक्ति बह गया था,SDRF की टीम 16 घंटे बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला, बनवाड़ा चौकी इंचार्ज हेड कांस्टेबल रामगोपाल भाट ने जानकारी देते बताया कि रघुवीर सन ऑफ बाबू जाति गवारिया निवासी लाखनपुर थाना लालसोट जिला सवाई माधोपुर हाल निवासी सोडा बावड़ी रहने वाला है।