बानसूर।स्मार्ट हलचल/कस्बें के राजकीय महाविद्यालय में सांस्कृतिक व खेल सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान 100 मीटर व 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताएं पुरुष व महिला वर्ग में आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने छात्रों को पढ़ाई के साथ खेलों को भी जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। पुरुष वर्ग में बी.ए. तृतीय वर्ष के रिंकू सैनी ने 100 मीटर व 400 मीटर दोनों दौड़ों में पहला स्थान हासिल किया। जसराम दूसरे और दिपांशु तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में बी.ए. प्रथम वर्ष की निशु सैनी ने 100 मीटर में स्वर्ण जीता, जबकि सोनिया और मेघा ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक प्राप्त किए। 400 मीटर महिला वर्ग में सोनिया प्रथम, निशु सैनी द्वितीय और मेघा तृतीय स्थान पर रही। खेल प्रभारी डॉ. राकेश कुमार शर्मा की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता के बाद डॉ. इंद्रजीत शेरसिया ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में कुश्ती, कबड्डी, गोला फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद और रस्सा-कशी जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अहिल्या बाई होल्कर पर क्विज और निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर डॉ. इन्द्रजीत शेरसिया, परमानन्द वर्मा, शिव भगवान, सोमदत्त, सहायक लेखाधिकारी सीता राम, मुकेश कुमार, निशान्त शर्मा, रवि कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।