भीलवाड़ा । राजस्थान क्रानोलोजी बुक व (जी.के.) सामान्य ज्ञान राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा व करेंट अफेयर्स बुक मे खेलों इंडिया यूथ गेम्स तमिलनाडु में आयोजित राजस्थान मलखम्ब टीम के कोच भीलवाड़ा जिले के शंकर चन्देरिया का नाम सामान्य ज्ञान करेंट अफेयर्स बुक मे प्रश्न पुछा गया प्रतियोगिता परीक्षा मे अपना नाम दर्ज करवाया है भीलवाड़ा जिले का नाम रोशन किया है जिले का गौरव बढाया जिले के खेल प्रेमियों ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दीं।