Homeराष्ट्रीयराम मंदिर के नाम पर साइबर ठगी,इन चीजों का लालच देकर की...

राम मंदिर के नाम पर साइबर ठगी,इन चीजों का लालच देकर की जा रही है ठगी

cyber fraud on ram temple:मामला साइबर ठगी से जुड़ा हुआ है. लेकिन ये ठगी कोई आम ठगी नहीं। बल्कि भगवान् श्रीराम के प्रसाद जुड़ा हुआ है. हुआ ऐसा है कि रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है. और इस भव्य समाहरोह में मिलने वाले प्रसाद के नाम पर साइबर ठग लोग अकाउंट साफ़ कर रहे हैं.

ये ठग सबसे पहले लोगों के मोबाइल पर एक मैसेज भेजते हैं. जिसमें अयोध्या राम मंदिर के प्रसाद लड्डू की होम डिलीवरी कराने का वादा किया जाता है. राम मंदिर के प्रसाद के नाम पर जैसे ही लोग लिंक पर क्लिक करते हैं, तो वहां पर एक फॉर्म आता है. जिसमें नाम पता और मोबाइल डिटेल्स भरने को कहा जाता है.

उन्होंने बताया कि देश के भीतर लोगों को 51 रुपये तथा अन्य देश के नागरिकों को 11 डॉलर में प्रसाद देने का लालच दिया जा रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी भगवान राम की तस्वीर वाली टी-शर्ट, रामनाम की चरण पादुका, भगवान राम के नाम के झंडे, व अन्य वस्तुएं प्रदान करने का भी झांसा दे रहा था.

सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 16 लाख से अधिक लोगों को धोखा देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. उसने लोगों से धोखाधड़ी कर 10.5 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं. सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भी श्रद्धालुओं को इस बारे में सावधान किया है.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES