राजेश जीनगर
भीलवाड़ा । भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में दुबारा नियुक्त होने वाले प्रशांत मेवाड़ा एक क्षण के लिए भी निवर्तमान नहीं हुए और प्रदेश संगठन द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक सहकारिता मंत्री गौतम दक द्वारा मंच से दुबारा जिलाध्यक्ष पद के लिए मेवाड़ा के नाम की घोषणा की और इसी के साथ सभी भावी जिलाध्यक्षों के नामों और अटकलों पर विराम लग गया। जिलाध्यक्ष के रूप में संगठन की दुसरी पारी को लेकर तैयार मेवाड़ा ने कहा की विधानसभा, लोकसभा चुनाव में विजय के बाद अब नगर निकाय व पंचायती राज चुनावों में भी विजय हासिल करेंगे। जैसा पिछला कार्यकाल निर्विवाद रहा उसी तरह ये कार्यकाल भी रहेगा और सबको साथ लेकर चलेंगे। इधर दूसरी और भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने 28 साल बाद दूसरी बार प्रशांत मेवाड़ा को पुनः जिलाध्यक्ष बनाया है। पार्टी ने पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया के विश्वासपात्र और नजदीकी रहे मेवाड़ा पर फिर भरोसा जताया है। जबकि 39 मंडल अध्यक्षों की घोषणा अब इस सप्ताह में कभी भी हो सकती है। प्रदेश संगठन द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक सहकारिता मंत्री गौतम दक ने जैसे ही मेवाड़ा के नाम की घोषणा की, पार्टी जिला कार्यालय में खुशी का माहौल हो गया। उनके समर्थकों ने जय श्रीराम, बीजेपी जिंदाबाद आदि नारों से कार्यालय को गुंजायमान कर दिया। अतिथियों ने मेवाड़ा को साफा बंधवा बधाई दी। कार्यकर्ताओं में मेवाड़ा को दुपट्टे पहनाकर स्वागत करने की होड़ रही। इससे पूर्व, भाजपा जिला कार्यालय में सहकारिता मंत्री गौतम दक ने पदाधिकारियों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले जितने भी वादे किए, उनमें से 60 से 70 प्रतिशत पूरे कर लिए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया-जिनको भी दायित्व मिले, वो सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन को और मजबूत करें। सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग लें, क्योंकि हमारी पार्टी में निर्णय सामूहिकता के आधार पर होता है। फिर निर्णय होने के बाद सभी इस बारे में सोचना बंद कर देते।
*दो विधायक व सांसद के नहीं आने को लेकर सहप्रभारी ने दी सफाई।*
भीलवाड़ा जिले में सात विधायक व एक सांसद हैं। चुनाव जैसी महत्त्वपूर्ण बैठक में सांसद और दो विधायकों व पूर्व मंत्री के नहीं आने को लेकर अलग-अलग कयास ना लगे, इसके लिए जिला संगठन सहप्रभारी गजपाल सिंह राठौड़ ने बैठक में ही स्पष्ट कर दिया। उन्होंने कहा-सांसद दामोदर अग्रवाल प्रतापगढ़ के प्रभारी होने के नाते वहां गए हैं। पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर प्रयागराज महाकुंभ में हैं। दो विधायक गोपाललाल खंडेलवाल व जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण उनके विधानसभा क्षेत्र में हैं। जिलाध्यक्ष को लेकर सभी से बात हुई, सभी ने सहकारिता मंत्री दक के निर्णय में संगठन के फैसले को सर्वोपरि मानते हुए अपनी सहमति जताई।
*भावी जिलाध्यक्षों से बंद कमरे में गुफ्तगू के बाद प्रदेश को रिपोर्ट और जिलाध्यक्ष की घोषणा।*
भीलवाड़ा भाजपा कार्यालय पहुंचे सहकारिता मंत्री दक ने पार्टी कार्यालय में सुबह जिलाध्यक्ष चैंबर में लगभग एक घंटे तक जिलाध्यक्ष के सभी दावेदारों से बंद कमरे में गुफ्तगू की। इस दौरान जिला सहप्रभारी गजपाल सिंह राठौड़ व डाड, विधायक कोठारी, सांखला, पीतलिया, भडाणा, महापौर पाठक, जिलाध्यक्ष मेवाड़ा, प्रदीप सांखला, कल्पेश चौधरी, राकेश ओझा, रूपलाल जाट, राजकुमार आंचलिया, नंदलाल गुर्जर, मुरलीधर जोशी, रमेश नवहाल, आजाद शर्मा, राजासाध वैष्णव आदि उपस्थित रहे। फिर प्रदेश नेतृत्व को फोन पर रिपोर्ट दी। इसके बाद वहां से संदेश आते ही सभागार में गए और मेवाड़ा के नाम की घोषणा कर दी। इसके साथ ही सभी अटकलों पर विराम लग गया।
*मंच पर ये रहे मौजूद ….*
भाजपा कार्यालय में आज आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, विधायक अशोक कोठारी, मांडल विधायक उदयलाल भडाणा, सहाड़ा विधायक लादूलाल पीतलिया, आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला, महापौर राकेश पाठक, पूर्व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, रामलाल गुर्जर, डॉ. बालूराम चौधरी, जिला संगठन पर्व सह प्रभारी लक्ष्मीनारायण डाड, जिला सहप्रभारी कल्पेश चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा, पूर्व उप जिला प्रमुख रामचंद्र सेन, जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल मंचासीन थे। जबकि शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा अंत में भाजपा कार्यालय पहुंचे। स्थानीय पदाधिकारियों, मोर्चों व मंडल अध्यक्षों द्वारा सभी आंगतुक अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया।