लाडपुरा में तीन बाड़ों में आग से नुकसान
(मुकेश)
लाडपुरा। स्मार्ट हलचल/कस्बे में डामटी रोड पर तीन बाडो में आग लगने से खाखला ,चारा जल कर स्वाह हो गया । जानकारी के अनुसार लाडपुरा निवासी प्रकाश खटीक, शंकर नाथ के बाडे में दोपहर अचानक आग लग गई । आग से बाड़ों में रखा चारा ,खाखला व पेड़ जल गए । सूचना मिलने पर ग्रामीण दौड़ पड़े व मांडलगढ़ नगर पालिका , नितिन स्पिनर्स व भीलवाडा से पहुची दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया । आज के कारण का पता नहीं चल पाया।दमकल के फायर एंड सेफ्टी ऑफिसर कुलदीप सिंह चौहान,
फायरमैन रवि कुमार
फायर ड्राइवर राजेंद्र सिंह का सहयोग सराहनीय रहा ।गनीमत रही कि बाड़े में बंधे मवेशीयो को ग्रामीणों ने बचा लिया गया हालांकि एक गाय बुरी तरह से झुलस गई ।