सैनी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 10 मई को, तैयारियों के लिए किया जनसंपर्क
सूरौठ। स्मार्ट हलचल/करौली जिला मुख्यालय पर 10 मई को आयोजित होने वाले सैनी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर रविवार को सैनी समाज के पदाधिकारियों ने सूरौठ क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान समाज के लोगों की बैठकें लेकर सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम में आधिकारिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई। महात्मा ज्योतिबा फूले विकास संस्थान के जिला उपाध्यक्ष रीतेश जगरिया ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम से जुड़े समाज के पदाधिकारियों ने सूरौठ, भुकरावली, सोनपाल का पुरा, शेरपुर आदि गांवों में जनसंपर्क किया तथा सैनी समाज के लोगों को आधिकारिक संख्या में सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। कस्बा सूरौठ में सब्जी मंडी चौराहे के पास सैनी समाज के लोगों की बैठक आयोजित की गई जिसमें सामूहिक विवाह सम्मेलन में आधिकारिक लोगों को ले जाने की कार्य योजना तैयार की गई। जिला उपाध्यक्ष रीतेश जगरिया एवं बुजुर्ग झम्मन मेंबर ने बताया कि सैनी समाज का छठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन 10 मई को करौली मंडरायल रोड स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले विकास संस्थान में आयोजित होगा।