(हरिप्रसाद शर्मा)
स्मार्ट हलचल/पुष्कर के अंबेडकर कॉलोनी में विभिन्न क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण को लेकर समाजसेवी नारायण दायमा ने नगर परिषद आयुक्त को मंगलवार को ज्ञापन सौंपादायमा ने बताया कि पुष्कर के अंबेडकर कॉलोनी वार्ड 25 में कई सालों से भूमिगत विद्युत लाइन डालने के चलते जगह-जगह से सड़क क्षतिग्रस्त हो रखीं हैं ।जिससे वार्ड वासियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में बताया कि मदन ओढ़ के घर से लेकर भगवान दास खटीक के घर तक सीसी रोड बनाने और नारायण बागड़ी के घर से लेकर रामेश्वर टाक के घर तक सीसी सड़क क्षतिग्रस्त होने केचलते सड़क बनाने की मांग की है। इसके अलावा वार्ड 25 में सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार कराने की मांग की है ।
ठेकेदार की लापरवाही से गारंटी अवधि में क्षतिग्रस्त हो गई ।जिसके चलते भी वार्ड वासियों को आवागवन में भारी परेशानी हो रही है ।ठेकेदार की कई बार शिकायत की इसके बावजूद भी उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है ।