Homeअजमेरख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में मंत्री चिराग पासवान ने वीआईपी चादर...

ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में मंत्री चिराग पासवान ने वीआईपी चादर पेश की

*अमन और खुशहाली की मांगी दुआ

(हरिप्रसाद शर्मा)

अजमेर/अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स के अवसर पर दरगाह शरीफ में वीआईपी चादरें पेश करने का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरुवार को लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की ओर से चादर पेश की गई। यह चादर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद साबिर खान ने दरगाह पहुंचकर पेश की।
दरगाह के आस्ताना शरीफ पर चादर चढ़ाई गई और ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में देश में अमन, चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी गईं। इस मौके पर बुलंद दरवाजे पर चिराग पासवान का संदेश भी पढ़ा गया, जिसमें उन्होंने सभी जायरीन को उर्स की मुबारकबाद दी और ख्वाजा साहब की शिक्षा को अपनाने का आह्वान किया। चादर पेशगी के दौरान मोहम्मद साबिर खान ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज का दरबार पूरी दुनिया को आपसी भाईचारे, मानवता और प्रेम का संदेश देता है। उर्स के इस मौके पर लाखों जायरीन दरगाह पहुंच रहे हैं, जिससे यहां का माहौल और भी आध्यात्मिक और भक्ति से परिपूर्ण हो गया है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES