मनोज खंडेलवाल
स्मार्ट हलचल/मंडावर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह नया बस स्टैंड के पास अलवर फाटक की ओर जाने वाली सड़क पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा मिला, जिसे देखकर राहगीरों में सनसनी फैल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। मृतक की पहचान मुकेश (40) पुत्र जगनलाल मीना, निवासी भीखाहेड़ी,थाना रैणी,जिला-अलवर के रूप में हुई, जो मजदूरी करता था। मृतक के पिता जगनलाल ने बताया कि मुकेश प्रतिदिन की तरह बेलदारी के लिए घर से निकला था, लेकिन अज्ञात कारणों से उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मौजूदगी में सरकारी एंबुलेंस की सहायता से शव को मंडावर सीएचसी की मोर्चरी में भिजवाया, जहां चिकित्सकीय दल द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके पश्चात पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।
इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने किसी के विरुद्ध कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, जिसके चलते पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आवश्यक जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है।