Homeराजस्थानअलवरगुड़गावां कैनाल में हरियाणा की ओर से बहकर आए पांच मृत गौवंश

गुड़गावां कैनाल में हरियाणा की ओर से बहकर आए पांच मृत गौवंश

गौ सेवा से जुड़े सदस्यों की सहायता से नहर से निकलवाकर करवाया गया अंतिम संस्कार

रेखचन्द्र भारद्वाज

जुरहरा, जिला डीग: स्मार्ट हलचल/शनिवार की शाम को गुड़गावां कैनाल में हरियाणा सीमा की ओर से बहकर आए पांच मृत गौवंश को पुलिस-प्रशासन ने स्थानीय जीव कल्याण व गौ सेवा से जुड़े कार्यकर्ताओं की सहायता से गौवंश के शवों को निकलवाकर उनका मौके पर ही अंतिम संस्कार करा दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम करीब 3:30 बजे पुलिस-प्रशासन को गुड़गावां कैनाल में हरियाणा की ओर से पांच मृत गौवंश के आने की सूचना मिली जिस पर जुरहरा तहसीलदार सन्दीप जैन, कनिष्ठ लिपिक मदन मोहन शर्मा, हल्का पटवारी हासिम खान, कन्हैया शर्मा व जुरहरा पुलिस मौके पर पहुंची और जुरहरा-पुन्हाना रोड पर गुड़गावां कैनाल की पुलिया पर गौ सेवकों मोहित गौड़, भूरा सैनी, सोनिहाल व विक्रम सहित अन्य गौ सेवा एवं जीव कल्याण समिति के सदस्यों की सहायता से मृत गौवंश को नहर से निकलवाकर मौके पर ही उनका अंतिम संस्कार कराया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES