पुरानी रंजिश में होटल पर बैठे एक अधेड़ पर करीब एक दर्जन लोगों ने किया जानलेवा हमला,
– अलीगढ़ थाना क्षेत्र के चोरू कस्बे का मामला-2 नामजद सहित 8-10 अन्य के खिलाफ केस दर्ज
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/अलीगढ़। स्मार्ट हलचल/उनियारा सर्किल क्षेत्र के अलीगढ़ थानाअंतर्गत चौरू कस्बे में शनिवार की सुबह चोरू बायपास स्थित चाय की होटल पर बैठे एक अधेड़ के ऊपर करीब एक दर्जन लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते कुल्हाड़ी व सरियों से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें अधेड़ व्यक्ति के दोनों पैरों, एक हाथ सहित पूरे शरीर में जगह-जगह गंभीर चोटे आई है, सूचना पर अलीगढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। परिजनों व पुलिस ने ईलाज के लिए अधेड़ व्यक्ति को अलीगढ़ सीएचसी अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर उसे टोंक रेफर कर दिया गया।
अलीगढ़ थाना प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित के भाई कालूराम यादव निवासी रहमान नगर (चौरू) द्वारा पुलिस थाने पर दी गई रिपोर्ट में बताया कि शनिवार दिनांक 4 मई 2024 को सुबह के समय लगभग 8:00 बजे करीब मेरा भाई हंसराज यादव जो कि हमारे घर से कमल चाय वाले की दुकान चोरू बाईपास पर चाय पीने के लिए आया हुआ था, जहां पर अचानक जान से मारने की नियत से शाबाश उर्फ पोदू पुत्र सलीम, सहजाद पुत्र सलीम सहित उनके साथ 8 से 10 व्यक्ति एक साथ एकराय होकर गाली-गलौज करते हुए कुल्हाड़ी व सरिया से मेरे भाई के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे मेरे भाई के दोनों पर टूट गए व बायां हाथ भी टूट गया, पीठ व शरीर पर जगह-जगह चोटे आई एवं रोड पर आड़ा पटककर सरियों व कुल्हाड़ी से मारपीट की, जिससे मेरे भाई के शरीर पर जगह-जगह चोटे आई है। मेरे भाई को चाय की दुकान पर बैठे कालू पुत्र मांगीलाल लुहार, कमलेश पुत्र किशनलाल, मुरारी मीणा व वहां पर अन्य मौजूद व्यक्तियों ने बीच बचाव करवाया। शाबाश व सहजाद ने अपने साथ 8 से 10 लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर जान से खत्म करने की नीयत से यह मारपीट व जानलेवा हमला किया है, इत्यादि रिपोर्ट पर अलीगढ़ थाना पुलिस ने दो नामजद सहित अन्य 8 से 10 अज्ञात लोगों के विरूद्ध अपराध धारा 143, 148, 149, 341, 323 व 307 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शंभूसिंह राजावत सहायक उप निरीक्षक थाना अलीगढ़ के जिम्मे की गई है। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती पीड़ित घायल हंसराज यादव का पर्चा बयान लेकर व एफआईआर के अनुसार आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।