Homeराजस्थानगंगापुर सिटीजानलेवा हमला कर लूट की वारदात का तीसरा आरोपी गिरफ्तार,deadly attack incident

जानलेवा हमला कर लूट की वारदात का तीसरा आरोपी गिरफ्तार,deadly attack incident

जानलेवा हमला कर लूट की वारदात का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

पावटा, मनीष कुमार सैन

स्मार्ट हलचल/5 जनवरी को कस्बे के कनिका मेडिकल पर हुई जानलेवा हमला कर लूट की घटना के तीसरे मुलज़िम नवीन को गिरफ्तार करते हुए एक विधि से संघर्षरत बालक को भी निरूद्ध किया। जिला पुलिस अधिक्षक रंजिता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना कि गम्भीरता को देखते हुए वारदात का तत्वरित खुलासा एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कोटपूतली नेम सिंह के निर्देशन में वृत्ताधिकारी वृत्त विराटनगर रोहित सांखला के सुपर विजन एवं पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना प्रागपुरा राजेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम ने कडी मेहनत एवं लगन कार्य करते हुए घटना में सरीक अभियुक्त नवीन कुमार पुत्र पूरणमल जाति जाट निवासी खडब थाना सरूण्ड को गिरफ्तार कर एक विधि में संघर्षरत बालक निरूद्ध करने में सफलता अर्जित की। गौरतलब है कि 5 जनवरी 2024 को सायम् करीब 7 बजे कस्बे के कनिका मेडिकल पर बदमाश बन्दूक की नोक पर मारपीट कर गल्ले में रखे करीब 88 हजार रूपये लूटकर फरार हो गये थे। पुलिस ने घटना के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में सरीक दो मुल्जिमों को पूर्व में गिरफ्तार कर घटना स्थल से कस्बे के बाजार में जुलुस निकाला था। और पुलिस ने कार्यवाही को आगे बढाते हुए घटना से जुड़े तीसरे मुल्जिम को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त नवीन कुमार पर 5 हजार रुपये एवं संघर्षरत बालक पर 3 हजार रुपये के इनाम की घोषणा थी। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा 6 जनवरी 2024 को इलाका थाना खौनागोरियान जयपुर ( सीटी) में लूट की वारदात को अनजाम दिया गया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES