Homeराजस्थानअलवरपीटीआई के दो पत्रकारों पर जानलेवा हमले से प्रदेश के पत्रकारों में...

पीटीआई के दो पत्रकारों पर जानलेवा हमले से प्रदेश के पत्रकारों में रोष

 

जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) अलवर ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौपा ज्ञापन

दिनेश लेखी

अलवर 16 नवंबर।स्मार्ट हलचल । टोंक जिले के अलीगढ़ ट्रोल प्लाजा के पास बीते दिन को देवली उनियारा विधान सभा उप चुनाव में सड़क अवरोध कर प्रदर्शन कर रहे लोगों और डॉ किरोड़ी लाल मीणा के सम्बोधन के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थकों ने सड़क जाम कर जमकर उपद्रव मचाया।
इसी दौरान पीटीआई के संवाददाता अजीत सिंह शेखावत व उनके कैमरामैन धर्मेंद्र पर उपद्रवी भीड़ द्वारा सुनियोजित ढंग से किए गए जानलेवा हमले में दोनों को गंभीर चोटें आई और उनके कैमरे और माइक तोड़ दिए गए। उसके पश्चात कैमरे को जला भी दिया गया। जैसे तैसे दोनों ने डॉ किरोड़ी लाल मीणा से सुरक्षा की गुहार लगाई। इस जानलेवा हमले को लेकर प्रदेश के पत्रकारों में जबरदस्त रोष है। जार के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान के नेतृत्व में पत्रकारों ने मिलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौपा। जिला कलक्टर आर्तिका शुक्ला ने भी पत्रकारों पर हुए हमले को निंदनीय बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकारों की वाजिब माँग को मुख्यमंत्री को भेजा जायेगा।
ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि टोंक के घटनाक्रम में दोषी लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जावे। ज्ञापन के दौरान ( जार ) जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान, चंद्रमोहन गुप्ता, अवधेश सिंह, मनीष मिश्रा, संदीप यादव सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES