Homeभरतपुरममता अग्रवाल मां माधवी सम्मान' से अलंकृत

ममता अग्रवाल मां माधवी सम्मान’ से अलंकृत

 दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/चौमहला कस्बे की ममता अग्रवाल को समाजसेवा कार्य के लिए अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन में मां माधवी सम्मान’ से अलंकृत किया गया
अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी राजस्थान की प्रदेश कार्यसमिति बैठक का आयोजन गंगापुर सिटी में हुआ। समाज में श्रेष्ठ कार्य करने पर प्रदेश टीम द्वारा पूरे पूर्वी राजस्थान से चयनित महिलाओं को माधवी सम्मान से अलंकृत किया गया। झालावाड़ के चौमहला से ममता अग्रवाल, अकलेरा से आरती गुप्ता,पिंकी गोयल को उनके विशेष सहयोग कार्य के लिए ‘मां माधवी सम्मान’ से अलंकृत किया गया। प्रदेश कार्यसमिति बैठक की अध्यक्षता कर रही प्रदेश महिला अध्यक्ष कमलेश गर्ग और प्रदेश महामंत्री डॉ सुधा पोद्दार जाजोदिया ने बताया कि मां माधवी की तरह समाज और परिवार में एकजुटता रखते हुए मातृशक्ति को जागृत करने ,समाज सेवा तथा सम्मलेन में दिए गए विशेष सहयोग के लिए इन्हें मां माधवी सम्मान प्रदत्त किया गया। बैठक में पधारी महिला राष्ट्रीय महामंत्री रेखा गोयनका एव उपस्थित पदाधिकारियों ने सभी सम्मानित महिलाओं को बधाई दी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES