टोंक/स्मार्ट हलचल/जिले के बरौनी थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भरे हुए एक बिना नंबरी ट्रेलर को जप्त कर चालक को गिरफ्तार किया है।बरौनी थाना प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र में श्री देवनारायण होटल मोटूका के पास गश्त के दौरान एक ट्रेलर बजरी से भरा हुआ आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस जाप्ता द्वारा रूकवाकर रवन्ना रॉयल्टी मांगी गई तो चालक संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने ट्रेलर चालक नाथूलाल (42) पुत्र हरिनारायण यादव निवासी साख थाना कानोता जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया हैं। वहीं पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक व मालिक के विरूद्ध एमएमआरडी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया हैं।