(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/स्मार्ट हलचल/भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने पार्टी के देहात मीडिया संयोजक के पद पर नेहरू पंडित को मनोनित किया है ।
यह जानकारी अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने प्रेस नोट जारी देते हुए बताया कि सोमवार को नेहरू को देहात मीडिया संयोजक पद का पत्र व्यक्तिगत रूप से सौंप है ।इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।इस अवसर पर अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी,भाजपा किसान मोर्चा देहात अध्यक्ष भंवर लाल बुला,देहात उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पाराशर,देहात मंत्री राजेंद्र महावर,पूर्व पालिका अध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर ,मन की बात के देहात सह संयोजक ऋषि भाटी, शुभम पाराशर इत्यादि ने शुभकामनाएँ भी दी ।