ओमप्रकाश शर्मा
स्मार्ट हलचल/पावटा/जिला पुलिस अधीक्षक कोटपुतली-बहरोड़ रंजीता शर्मा ने बताया कि पावटा बावड़ी के पास एक निजी होटल मे जुआ खेलते 10 लोगो को प्रागपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपुतली बहरोड़ नेमसिंह व वृत्ताधिकारी विराटनगर रोहित साखला के निर्देशन में तथा थानाधिकारी प्रागपुरा राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा रविवार 11 फरवरी 2024 को इस कार्यवाई को अंजाम दिया गया। थानाधिकारी प्रागपुरा राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों से जुआ राशि कुल 3,15,360 रूपए एवम 52 तास के पत्ते भी जप्त किए गए हैं।