Homeअजमेरमनरेगा कार्य स्वीकृति में देरी से श्रमिक बेरोजगार, जिला कलेक्टर को सौंपा...

मनरेगा कार्य स्वीकृति में देरी से श्रमिक बेरोजगार, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,मार्च 2025 से अब तक एक भी कार्य स्वीकृत नहीं, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

अनिल कुमार

स्मार्ट हलचल| ब्यावर जवाजा पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत सूरजपुरा के राजस्व ग्राम बागलिया में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत कार्य स्वीकृति में हो रही देरी से ग्रामीण श्रमिक बेरोजगार हो गए हैं। रोजगार के अभाव में परेशान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर ब्यावर को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र मनरेगा कार्य स्वीकृत कराने की मांग की है।

ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि मार्च 2025 से अब तक ग्राम बागलिया में किसी भी प्रकार का मनरेगा कार्य स्वीकृत नहीं किया गया है, जिससे मानव दिवस का सृजन नहीं हो पा रहा। इसके चलते बड़ी संख्या में श्रमिकों को रोजगार नहीं मिल रहा है और उनके परिवारों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा रोजगार सृजन के उद्देश्य से दो प्रस्ताव पंचायत समिति जवाजा को भेजे गए थे। पहला प्रस्ताव हीरा सिंह के मकान के पास नाड़ी निर्माण कार्य से संबंधित था, जिसे 17 अक्टूबर 2025 को भेजा गया, जबकि दूसरा प्रस्ताव बागलिया बोचमाल में नवीन नाड़ी निर्माण कार्य से संबंधित था, जिसे 27 नवंबर 2025 को स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया था। इसके बावजूद अब तक दोनों में से किसी भी कार्य को स्वीकृति नहीं मिल सकी है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में विकास अधिकारी को भी कई बार अवगत कराया गया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। रोजगार नहीं मिलने से श्रमिक परिवार सरकारी योजनाओं के लाभ से भी वंचित रह गए हैं।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र मनरेगा कार्यों को स्वीकृति प्रदान कर श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए, ताकि उनकी आजीविका सुरक्षित हो सके।

ज्ञापन सौंपने के दौरान आशा देवी, तुलसी देवी, प्रेमलता, राधा, सविता, निर्मला, शांता, परमेश्वर सिंह, दीप सिंह, गणपत सिंह, विजय सिंह, लक्ष्मी, जनता, मनीषा, दीपू, सीमा, गोदावरी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES