प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार जुरहरा को सौंपा ज्ञापन
रेखचन्द्र भारद्वाज
जुरहरा, जिला डीग :स्मार्ट हलचल/इस बार जुरहरा क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण कृषकों की ज्वार, बाजरा, कपास सहित खरीफ की सारी फसलें लगभग बर्बाद हो गई हैं जिससे क्षेत्र के किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है और फसलें खराब हो जाने के कारण पशुओं के लिए चारे की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। क्षेत्र में फसल खराबे को लेकर मंगलवार को क्षेत्र के किसानों ने ऋषिराज पाराशर व धर्मसिंह गुर्जर के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम जुरहरा तहसीलदार मनोज भारद्वाज के लिए ज्ञापन सौंपकर किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है। कस्बा निवासी ऋषिराज पाराशर व धर्मसिंह गुर्जर ने बताया कि जुरहरा क्षेत्र में इस बार अधिक बारिश होने के कारण किसानों की ज्वार, बाजरा व कपास सहित अन्य फसलें गल कर नष्ट हो गई हैं जिसके कारण किसानों को काफी आर्थिक हानि हुई है और पशुओं के चारे की भी समस्या पैदा हो गई है। तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में किसानों ने राज्य सरकार से मुआवजा देने की मांग की गई है जिससे किसानों को राहत मिल सके। इस मौके पर भगवानदास पाराशर, श्याम बघेल, कपिल शास्त्री, राहुल पचौरी, सोहनलाल बघेल, विकेश गुर्जर, मनोज सैनी, बच्चू सैनी, रमेश सैनी, शेरी गुर्जर, भजन बघेल, घनश्याम बघेल, दुर्गेश शास्त्री, शोभा गुर्जर पाई, भगवान सिंह पाई ,सुरेश, लालचंद, केशव पाई, दानवीर, अमर सिंह, जगमोहन सैनी, केशव पंडित, सुगन सिंह हवलदार, रामवीर, नितेश मानवी, रोहतास गुर्जर, हरवीर गुर्जर, पप्पू पुजारी, बच्चूसिंह पुजारी, प्रेम पुजारी, नेमचंद सैनी, पूरन सैनी, उमेश पुजारी व अमृत पुजारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।