HomeभरतपुरEWS सरलीकरण की मांग को लेकर बीजेपी ऑफिस के किया धरना प्रदर्शन

EWS सरलीकरण की मांग को लेकर बीजेपी ऑफिस के किया धरना प्रदर्शन

EWS सरलीकरण की मांग को लेकर बीजेपी ऑफिस के किया धरना प्रदर्शन

हाथों में तख्तियां लिए की नारेबाजी, बोले- विसंगतियां दूर नहीं तो वोट नहीं

 गोसाई राम गर्वा

बाड़मेर।स्मार्ट हलचल/आर्थिक रूप से पिछड़ों को दिए गए रिजर्वेशन (EWS) में केंद्र स्तर पर विसंगतियों को दूर किए जाने की मांग उठ रही है। इसके लिए बाड़मेर में श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन ने गुरुवार को बीजेपी कार्यालय के आगे धरना दिया। धरने के दौरान केंद्र सरकार से ईडब्लूएस को सरल बनाने की मांग की गई और नारेबाजी की गई। फाउंडेशन के कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र सिंह के मुताबिक सर्व समाज की ओर से धरना दिया गया। ईडब्लूएस में ऐसी विसंगतियां हैं कि गरीब लोगों को इसका फायदा नहीं मिल रहा। अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सरकार ने विसंगतियों को दूर नहीं किया तो स्वर्ण समाज बीजेपी को वोट नहीं करेगा।

कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र सिंह ने बताया

ईडब्लूएस की विसंगतियों को दूर कराने के लिए श्री क्षात्र पुरूषार्थ फाउंडेशन लंबे समय से संघर्षरत है। इसके लिए विधायकों और सांसदों से सहमति पत्र लेने, भाजपा के ही पदाधिकारियों से सहमति पत्र लिखवाए गए हैं। विधानसभा और लोकसभा में भी मामला उठाया गया। अलग-अलग स्तर पर प्रयास किए गए। हाल ही दिल्ली में भी क्षत्रिय युवक संघ की ओर से आयोजित तनसिंह जन्म शताब्दी समारोह में श्री प्रताप फाउंडेशन के संयोजक महावीर सिंह सरवड़ी की ओर से केंद्र सरकार को चेताया गया कि आर्थिक पिछड़ों को न्याय दिया जाए। गुरुवार को धरने में बड़ी संख्या में युवा व लोग पहुंचे। उन्होंने हाथों में तख्तियां लिए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना है कि राजस्थान में ईडब्लूएस के सर्टिफिकेट ज्यादा बनते हैं लेकिन केंद्र में सरकार वहीं लोग अमीर हो जाते हैं। इस वजह से कई युवाओं को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। महेंद्र सिंह के मुताबिक हमारी सरकार से मांग है कि हम लोग ईडब्लूएस की विसंगतियों को दूर कर सरलीकरण की मांग कर रहे हैं। सरकार हमारी मांग को लगातार अनसुनी कर रही है। राजपूत हमेशा बीजेपी का वोट बैंक रहा है। अगर सरकार ने हमारी मांगों को नहीं माना तो आगामी लोकसभा चुनाव में हम वोट नहीं देंगे।

RELATED ARTICLES