1995 से कर रहे है ग्रामीण पंचायती राज के चुनावों का बहिष्कार
मदन मोहन भास्कर
हिण्डौन सिटी। स्मार्ट हलचल/ रीठौली को नवगठित ग्राम पंचायत बनाने की मांग दिनोदिन जोर पकड़ रही हैं। इस मांग को लेकर 25 वर्षों से पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में मतदान का बहिष्कार कर रहे ग्राम पंचायत बनाओ संघर्ष समिति व सर्वे समाज के ग्रामीणों ने भाजपा जिला अध्यक्ष शिवकुमार सैनी व क्षैत्रीय विधायक दर्शन सिंह क़ो ग्राम पंचायत बनाने का ज्ञापन दिया और साथ ही दोनों का साफा पहनाकर स्वागत किया।
ग्राम पंचायत बनाओ संघर्ष समिति के महेंद्र शर्मा,पूर्व सरपंच पप्पू राम, देवएच पाल पटैल,
खिलाड़ी नेता ने बताया कि रीठौली को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर 1995 से लेकर लगातार 25 साल से पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में मतदान का बहिष्कार कर रहे है।प्रदेश में पहला गांव रीठौली है जो कि सर्व समाज के ग्रामीण 25 साल से लगातार ग्राम पंचायत की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर रहे है। इस बार राज्य सरकार के आदेशानुसार ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन किया जा रहा है। इसको लेकर सर्वसमाजों ने एकजुट होकर गृह राजमंत्री व जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बैढम, जिला कलेक्टर,उपखंड अधिकारी व विधायक को ज्ञापन देकर रीठौली क़ो ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है । जिला अध्यक्ष शिवकुमार सैनी व विधायक दर्शन सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह मीना का देवपाल पटेल के आवास पर साफा पहनाकर कर स्वागत किया।
इस मौके पर दोनों को ज्ञापन देकर रीठौली को नवगठित ग्राम पंचायत बनाने का ज्ञापन दिया। विधायक दर्शन सिंह व जिला अध्यक्ष शिवकुमार सैनी ने सर्व समाज के ग्रामीणों को रीठौली को ग्राम पंचायत बनवाने का पूर्ण आश्वासन दिया। विधायक व जिला अध्यक्ष ने बुजुर्ग देवपाल पटैल से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेकर पंचायत बनाने की बात कही।
गांव की भौगोलिक स्थिति…
2011 के अनुसार गांव रीठौली की आवादी 1865 हैं। 1388 मतदाता हैं।जिनमें 761 पुरुष तथा 627 महिला मतदाता हैं। शिक्षा के क्षैत्र में राजकीय सीनियर सेकेंडरी विधालय हैं।हिंडौनसिटी व करौली के मध्य राजमार्ग पर स्थित हैं। सर्वसमाजों के लोग भाईचारे की मिशाल हैं। आपराधिक मामले में सदर थाना पुलिस रिकार्ड में जीरो प्रतिशत हैं। प्रदेश का यह पहला गाँव जो ग्राम पंचायत बनाने को लेकर गत 25साल से पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों मे मतदान का बहिष्कार कर रहा हैं। पांच सरकारों से लगातार रीठौली को ग्राम पंचायत बनाने की गुहार लगा रहे है । ग्राम पंचायत बनाओ संघर्ष समिति के तत्त्वावधान में 25साल से ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन,आन्दोलन व मतदान का बहिष्कार कर रहे है। राज्य सरकार की घोषणा के बाद से संघर्ष समिति द्वारा जिला कलेक्टर निलाभ सक्सैना व उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर तथा गृह राजमंत्री व जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बैढम तथा करौली विधायक दर्शन सिंह को नवगठित ग्राम पंचायत बनाने के लिये ज्ञापन दिये हैं।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बनाने संघर्ष समिति के महेंद्र शर्मा, पूर्व सरपंच पप्पू राम,देवपाल पटैल,खिलाड़ी नेता, बबलू मीना, दिनेश ठेकेदार, रामोतार, पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र मीना, दिनेश सैशभाजपा मडंल गीता चौधरी, महामंत्री प्रमोद जागिंड,भूपेन्द्र गुर्जर,सीयाराम,
सोहन लाल,डूडीला,भोले मीना,
रामकिशोर,रघुनाथ,शिवचरण,
राजेंद्र, बाबू लाल भूरसिंह,
भगवान सिंह,सहित सर्व समाज के ग्रामीण मौजूद रहे।