स्मार्ट हलचल/हरनावदाशाहजी कस्बे मे राजस्थान पेंशनर्स समाज उपशाखा के सदस्यों ने कस्बे के मेडिकल स्टोर्स पर ही राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के तहत दवाइयाँ खरीदने की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।
स्थानीय उपशाखा के मंत्री ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि उपशाखा क्षेत्र मे करीब 250-300 पेंशनर्स निवास करते है। निकटवर्ती गांव के पेंशनर्स भी कस्बे मे आते रहते है। कस्बे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा अन्य निजी हॉस्पिटल भी है। लेकिन आरजीएचएस की सुविधाएं नही मिल पाने के कारण अन्य कस्बे मे जाना पड़ता है। जिससे समय और धन का व्यर्थ खर्च होता है। पेंशनर्स समाज के स्थानीय अध्यक्ष कमल किशोर माहेश्वरी ने कस्बे स्तर पर ही आरजीएचएस के तहत दवाईया उपलब्ध कराने की मांग की है।