बन्शीलाल धाकड़
स्मार्ट हलचल/दौसा जिले में भांवता रा उ माध्यमिक विद्यालय के छत पर भरे पानी को निकालने के लिए गए वरिष्ठ लिपिक श्री मांगीलाल जी सेन का करंट लगने से देहांत हो गया। राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन परिवार इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ है । परमात्मा से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
इस दुखद घटना में शिक्षा विभाग के साथी स्वर्गीय श्री मांगीलाल जी सेन की असामयिक मृत्यु पर राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन राज्य के मुख्यमंत्री जी व शिक्षा मंत्री महोदय से यह मांग करते हैं कि राज्य सरकार स्वर्गीय श्री मांगीलाल जी सेन के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि जारी करें ।।
राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन इस दुखद घटना पर एक बार पुनः अपनी बात दोहराता है कि जब विद्यालयों में अवकाश घोषित किया हुआ है, अतिवृष्टि हो रही है,मार्ग में पानी भरा हुआ है ऐसे में विद्यालय के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को बुलाया जाता है ऐसा क्यों …!!
जब विद्यालय बंद है तो विद्यालय के स्टाफ को भी नहीं बुलाना चाहिए वैसे भी जब विद्यालय में बच्चे नहीं आ रहे हैं तो इस दिवस का शिक्षण आगामी दिनों में ही शिक्षकों द्वारा करवाया जाता है ।
इसी प्रकार से गैर शैक्षणिक कर्मचारियों का भी विद्यालय में कोई विशेष कार्य नहीं रह जाता । ऐसे में इस प्रकार के हादसों से बचने के लिए यह उचित प्रतीत होता है कि जब विद्यालय बंद हो तो शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को भी विद्यालय आने से मना किया जाए।
इन अवकाश के दिनों के बदले आगामी दिनों में कार्य व्यवस्था की जा सकती है। नीचे एक चित्र में दिखाई दे रहा है कि विद्यालय परिसर में कितना पानी भरा हुआ है, ऐसी हालत में भी विद्यालय के स्टाफ को बुलाया जाना क्यों कर आवश्यक है यह बात समझ से परे है। राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन राज्य के मुख्यमंत्री महोदय व शिक्षा मंत्री महोदय से यह मांग करते हैं कि सह्रदयता पूर्वक संवेदनशीलता के साथ यह निर्णय करें कि जब विद्यालय बच्चों के लिए ऐसी विषम परिस्थितियों में बंद हो तो विद्यालय के स्टाफ को भी विद्यालय में उपस्थित होने की बाध्यता ना हो ।।
चित्तौड़गढ़ जिला महामंत्री कान सिंह सुवावा ने बताया कि उक्त मांग प्रदेशाध्यक्ष विजय सोनी , प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद गौड़, प्रदेश संगठन मंत्री लाल सिंह अमराणा ,जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गौड़ , जिला संयोजिका जुला लोढ़ा, जिला महामंत्री कान सिंह सुवावा, ,कोषाध्यक्ष देवीलाल न्याती ,उपाध्यक्ष , प्रदेश प्रतिनिधि अनिल शर्मा, सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।