Homeराजस्थानकोटा-बूंदीप्रधानों को प्रशासक लगाने की मांग, प्रधान संघ के बैनर तले सीएम...

प्रधानों को प्रशासक लगाने की मांग, प्रधान संघ के बैनर तले सीएम आवास पहुंचे बूंदी जिले के प्रधान

सरपंचों की तर्ज पर प्रधानों को भी प्रशासक नियुक्त करने की मांग को लेकर प्रदेश भर के प्रधानों ने जयपुर में डाला डेरा

मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर एवं जनजातीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी को सौंपे ज्ञापन

बूंदी- स्मार्ट हलचल|राजस्थान प्रधान संघ के बैनर तले प्रदेश भर के पंचायत समिति प्रधानों ने सोमवार को सरपंचों की तर्ज पर प्रधानों को भी प्रशासक नियुक्त करने की मांग को लेकर पंचायत राज भवन जयपुर में डेरा डाल दिया है। प्रधान संघ बूंदी के जिला अध्यक्ष तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया की अगुवाई में बूंदी जिले के प्रधान भी अपनी मांगों को लेकर जयपुर पहुंचे हैं। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सुंडा के नेतृत्व में सीएम हाउस पहुंचे प्रदेश के 200 से अधिक पंचायत समिति प्रधानों ने पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रधानों ने शासन सचिवालय में जनजातीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी को ज्ञापन सौंपने के साथ ही मुख्य सचिव वी श्रीनिवास व पंचायत राज सचिव डॉ जोगाराम से भी मुलाकात की। प्रधानों ने सरकार से मांग की है कि जिस प्रकार राजस्थान पंचायत राज अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये जिन ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो गया है। उनके निवर्तमान सरपंचों को प्रशासक एवं निवर्तमान वार्डपंचों को प्रशासकीय समिति के सदस्य नियुक्त किया गया है। इसी तरह जिन पंचायत समिति प्रधानों का कार्यकाल आगामी दिनों में समाप्त होने जा रहा है उन्हें प्रशासक एवं पंचायत समिति सदस्यों को प्रशासकीय समिति के सदस्य नियुक्त किए जाएं। जिससे त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके तथा ग्रामीण विकास में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो।

आंदोलनरत प्रधानों ने कहा कि जिस पंचायत राज अधिनियम 1994 एवं राजस्थान पंचायत राज नियम 1996 द्वारा ग्राम पंचायतें संचालित होती है। उसी पंचायत राज अधिनियम 1994 एवं राजस्थान पंचायत राज नियम 1996 द्वारा पंचायत समिति भी संचालित होती है। ऐसे में समानता के न्याय के सिद्धान्त को अपनाते हुये पंचायत समितियों में भी प्रधानों को प्रशासक एवं पंचायत समिति सदस्यों को प्रशासकीय समिति के सदस्य नियुक्त किया जायें। तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया ने बताया कि नैनवां प्रधान पदम नागर, के.पाटन प्रधान वीरेंद्र सिंह हाडा, हिंडोली प्रधान कृष्णा माहेश्वरी, बूंदी प्रधान प्रेम बाई मीणा भी राजस्थान प्रधान संघ के बैनर तले हो रहे प्रदर्शन में शामिल रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES