(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक। स्मार्ट हलचल/जिले के देवली-उनियारा विधानसभा क्षैत्र में विधायक राजेन्द्र गुर्जर की अभिशंषा पर आंवा व सिरोही गांव में दो सड़कों के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने करीब 2 करोड़ की स्वीकृति जारी की हैं। विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उप मुख्यमंत्री एंव पीडब्ल्यूडी मंत्री दिया कुमारी का आभार जताया है। देवली उपखण्ड के आंवा से जैन मंदिर सुदर्शनोदय अतिशय क्षेत्र तक 0.70 किमी लंबाई की डबल चौड़ाई का सीसी सड़क स्वीकृत किया है, इसके लिए 1 करोड़ 45 लाख रुपए की स्वीकृति जारी हुई हैं। वहीं एन.एच. 52 सम्पर्क सड़क से खाटूश्याम मंदिर सिरोही तक 0.40 किमी लंबाई सड़क निर्माण के लिए 45.40 लाख रूपए स्वीकृत हुए हैं। आंवा क्षेत्र में यह रोड़ बनने पर सालाना इस अतिशय क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को परिवहन की बेहतर सुविधा मिलेगी। यह मार्ग अभी काफी क्षतिग्रस्त हैं, इसलिए श्रद्धालुओं को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा हैं। इस को बनाने के लिए लम्बे समय से श्रद्धालु व कस्बेवासी लगातार मांग कर रहे थे। वहीं सिरोही के खाटूश्याम मंदिर तक भीं सड़क बनने से श्रद्धालूओं को आवागमन में होने वाली समस्याओ से निजात मिल सकेगी।