Homeभीलवाड़ाउपसरपंच के घर पर पत्थरों से हमला, कार के शीशे फोड़े, जान...

उपसरपंच के घर पर पत्थरों से हमला, कार के शीशे फोड़े, जान से मारने की धमकी देकर बाइक से फरार हुए हमलावर,Deputy Sarpanch’s house attacked

Deputy Sarpanch’s house attacked

बलवन्त जैन
बिजौलियां, स्मार्ट हलचल- उपखण्ड क्षेत्र के सलावटिया ग्राम में बुधवार रात को अज्ञात हमलावरों ने उप सरपंच के घर पर पत्थरों से हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी कार के कांच तोड़ कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं उपसरपंच को धमकाते हुए बाइक से फरार हो गए। उक्त घटना को लेकर उपसरपंच वीरेंद्र धाकड़ ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में धाकड़ ने बताया कि बीती रात अज्ञात हमलावरों ने उसके घर पर रात 11:30 बजे के करीब पत्थरों से हमला कर दिया ओर खिड़की दरवाजों पर पत्थरबाजी की साथ ही घर के बाहर खड़ी कार के शीशे भी तोड़ दिए। इतना ही नही हमलावरों ने उसे घर से बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकियां भी दे डाली। जब वो घर के बाहर आया तो हमलावर मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए। देर रात को हुई घटना से उपसरपंच का परिवार दहशत में आ गया। वहीं हेडकांस्टेबल हरि सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। विदित रहे कि 15 दिन पहले भी बिजौलिया कस्बे में पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र राजोरा के घर के बाहर खड़ी कार के शीशे और एक घर के दरवाजे खिड़कियों के कांच तोड़कर अज्ञात हमलावर मौके से फरार हो गए थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES