Homeसीकरउप शासन सचिव शिक्षा जयपुर व सीबीईओ मेड़ता ने किया पीएम श्री...

उप शासन सचिव शिक्षा जयपुर व सीबीईओ मेड़ता ने किया पीएम श्री विद्यालय जारोड़ा का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं व नवाचारों से हुए अत्यंत प्रभावित

एजाज़ अहमद उस्मानी

स्मार्ट हलचल|नागौर जिले की मेड़ता सिटी तहसील के ग्राम जारोड़ा स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का शनिवार को शिक्षा विभाग की उप शासन सचिव शिक्षा जयपुर मोनिका बलारा एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) मेड़ता निर्मला मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, भौतिक संसाधनों, अनुशासन तथा नवाचार आधारित गतिविधियों का गहन अवलोकन किया और व्यवस्थाओं की खुलकर सराहना की।
निरीक्षण के समय उप शासन सचिव मोनिका बलारा ने कहा कि पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जारोड़ा ने न केवल नागौर जिले में बल्कि पूरे राजस्थान प्रदेश में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जो इसे अन्य विद्यालयों से अलग बनाता है।
उन्होंने विद्यालय परिसर की स्वच्छता, कक्षा-कक्षों की सुंदर सजावट, आधुनिक शिक्षण पद्धतियों, अनुशासन तथा विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी की विशेष रूप से प्रशंसा की। उप शासन सचिव ने कहा,
“विद्यालय में सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण देखने को मिला है। यदि भविष्य में अवसर मिला तो मैं पुनः इस विद्यालय का दौरा अवश्य करना चाहूंगी।”
वहीं सीबीईओ निर्मला मिश्रा ने विद्यालय में संचालित विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों, नवाचारों और शिक्षकों की प्रतिबद्धता को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि पीएम श्री विद्यालय जारोड़ा अन्य सरकारी विद्यालयों के लिए एक आदर्श मॉडल के रूप में उभर रहा है और यहां अपनाए गए नवाचारों को अन्य विद्यालयों में भी लागू किया जाना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विद्यालय परिसर में निर्मित संविधान कक्ष का विशेष अवलोकन किया। संविधान कक्ष को देखकर दोनों अधिकारी अत्यंत प्रभावित नजर आए। उन्होंने बताया कि सामान्यतः अन्य विद्यालयों में संविधान कक्ष 20×20 फीट के आकार में बनाए जाते हैं, जबकि पीएम श्री विद्यालय जारोड़ा में यह कक्ष 20×40 फीट के विशाल क्षेत्रफल में निर्मित है। यह कक्ष न केवल आकार में बड़ा है, बल्कि इसे अत्यंत सुंदर, आकर्षक एवं शैक्षणिक दृष्टि से उपयोगी ढंग से सजाया गया है, जो विद्यार्थियों में संविधान, लोकतंत्र और नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कक्षा 10 में गणित विषय की कक्षा का भी अवलोकन किया। इस दौरान गणित के अध्यापक हरेंद्र द्वारा पढ़ाए जा रहे विद्यार्थियों से उप शासन सचिव मोनिका बलारा ने स्वयं गणित के प्रश्न पूछे। विद्यार्थियों द्वारा सटीक और आत्मविश्वासपूर्ण उत्तर देने पर उप शासन सचिव अत्यंत प्रसन्न हुईं। उन्होंने गणित अध्यापक हरेंद्र की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि इस प्रकार की मेहनत और समर्पण ही विद्यार्थियों को सफलता की ओर ले जाता है।
इस अवसर पर विद्यालय के पीईईओ मोहम्मद अख्तर नदीम, प्रधानाचार्य सुमित टांक, कैलाश चंद टांक, श्रवण राम मंडा, कमलेश बिश्नोई, हरेंद्र चौधरी सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। अधिकारियों ने विद्यालय परिवार को इसी प्रकार नवाचार, अनुशासन एवं गुणवत्ता आधारित शिक्षा के लिए निरंतर प्रयास करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
निरीक्षण के अंत में अधिकारियों ने विश्वास जताया कि पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जारोड़ा भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में और भी नई उपलब्धियां हासिल करेगा तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत करेगा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES