कोटा। स्मार्ट हलचल|महर्षि दधीचि की त्याग-परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शहर में दधीचि वंशजों ने मरणोपरांत देहदान का संकल्प लेकर समाज में प्रेरक संदेश दिया है। जयश्री विहार निवासी (मूल निवासी—कोटड़ा दीपा) महेंद्र कुमार दधीच ने अपने परिवार की उपस्थिति में देहदान संकल्प-पत्र पूर्ण कर महर्षि दधीचि छात्रावास समिति के अध्यक्ष रविंद्र जोशी एवं उपाध्यक्ष नरेंद्र मोहन दधीच को सौंपा।
गौरतलब है कि समिति के पूर्व अध्यक्ष गोपाल शर्मा स्वयं भी पूर्व में देहदान का संकल्प ले चुके हैं।
अध्यक्ष रविंद्र जोशी ने बताया कि देहदान के ये संकल्प मेडिकल कॉलेज, कोटा में अध्ययनरत विद्यार्थियों तथा चिकित्सा अनुसंधान के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे। छात्रावास समिति, महिला समिति और युवा समिति ने इस मानवीय पहल को “सेवा की अद्वितीय मिसाल” बताते हुए संकल्पकर्ताओं का सम्मान दधीचि जयंती किया जाएगा।
उपाध्यक्ष नरेंद्र मोहन दधीच ने बताया कि प्राप्त हुए सभी संकल्प-पत्र महर्षि दधीचि जयंती के अवसर पर न्यू मेडिकल कॉलेज, कोटा को सौंपे जाएंगे। वर्तमान में कुल 02 संकल्प-पत्र समिति को प्राप्त हुए हैं ओर पूर्व में समिति 02 देहदान करवा चुकी है। उन्होने कहा कि “मरणोपरांत भी शरीर मानवता के कार्य आए—यही महर्षि दधीचि की प्रेरणा है, और उनके वंशज उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।”













