Homeअजमेर2047 तक देश विकसित बनेगा, युवा इसके ध्वज वाहक- देवनानी

2047 तक देश विकसित बनेगा, युवा इसके ध्वज वाहक- देवनानी

*राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की राज्य स्तरीय सृजनात्मक को पुरस्कार

(हरिप्रसाद शर्मा)

स्मार्ट हलचल/अजमेर/ विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र के रूप में बढ़ाने का संकल्प लिया है। युवा इसके ध्वज वाहक हैं। नई शिक्षा नीति में वह बदलाव किए गए है जो देश को आगे ले जाएंगे। युवा किताबी ज्ञान तक सीमित ना रह कर विश्लेषणात्मक पद्धति से पढ़ें तो निश्चय ही जीवन में सफल होंगे।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को राजकीय सावित्री कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की राज्य स्तरीय सृजनात्मक प्रतियोगिताओं का समापन किया। इस प्रतियोगिता में 34 जिलों के प्रतिभागियों ने पांच प्रतियोगिता में भाग लिया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए देवनानी ने कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा जीवन में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक है। विद्यार्थियों को पूरी तैयारी के साथ प्रतिस्पर्धा में उतरना चाहिए। विद्यार्थी किताबी ज्ञान तक सीमित ना रह कर शिक्षा और शिक्षण पद्धति के साथ विश्लेषणात्मक तरीके से जुटें। विश्लेषण करना सीखेंगे तो वास्तविक ज्ञान प्राप्त होगा। यही विद्यार्थी को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में देश आज प्रत्येक क्षेत्र में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। यह बदलाव देश के ऊर्जावान युवाओं के सक्रिय सहयोग से ही संभव होगा। युवा ही इस बदलाव के ध्वज वाहक बनेंगे। नई शिक्षा नीति इन्हीं आधारों को मानक मान कर तैयार की गई है। इसमें वह सब कुछ है जो विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास को संभव करेगा। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया है कि वे ज्ञान को सही अर्थों में अंगीकार करें। लाइब्रेरी जाएं, पुस्तकें पढ़ें, विश्लेषण करें, तर्क करें और सीखें। किताबी ज्ञान के साथ ही सृजनात्मक गतिविधियां भी जरूरी है। उन्होंने शिक्षकों का भी आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों को सुयोग्य नागरिक बनाने के लिए आगे आएं। उनमें शिक्षा के साथ ही जीवन के प्रति समझ भी विकसित करें। विद्यार्थी थिंक ग्लोबल, एक्ट लोकल के मंत्र के साथ काम करें।
कार्यक्रम में अध्यक्ष रमेश सोनी, शिक्षा बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा, वित्तीय सलाहकार रश्मि बिस्सा, प्राचार्य जयश्री शर्मा, निदेशक अकादमी राकेश स्वामी, दिनेश ओझा एवं कुंदन सिंह नरूका उपस्थित रहे।

*विजेताओं को किया पुरस्कृत
कार्यक्रम में आशुभाषण प्रतियोगिता में वीर माता माणिक कंवर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा की देवकंवर राजपूत प्रथम, अमृता देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुड़ामालानी, बाड़मेर की रेशमी चौधरी द्वितीय एवं बाल नवजीवन मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगरिया, हनुमानगढ़ की पायल सेन को तृतीय स्थान पर रही। क्विज प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा का जयप्रकाश शर्मा प्रथम, माधव बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय करौली का आदित्य गुप्ता द्वितीय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हड़वेचा, बाड़मेर का भैराराम तृतीय स्थान पर रहा। एकल गीत प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माँगरोल, बारां का प्रिंस रावल प्रथम, विनायक ज्ञान भारती सीनियर सैकेण्डरी स्कूल रामगंजमण्डी, कोटा का नक्षत्र शर्मा द्वितीय, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय माण्डल, भीलवाड़ा की वन्दना भडंगा तृतीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखडा, बीकानेर का उमेश प्रथम, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी बाल विहार उच्च माध्यमिक विद्यालय चुरू की भावना सैनी द्वितीय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मटका चौक, श्रीगंगानगर की गार्गी बिश्नोई तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीमाधोपुर, नीम का थाना का आस्तिक तिवाड़ी प्रथम, भाद्वप्रकाश राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरूषार्थी, चितौडगढ़ का देवराज जटिया द्वितीय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दयानन्द मार्ग, बीकानेर की विभा सोनी तृतीय स्थान पर रही। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 11 हजार रूपए, द्वितीय को 7 हजार 500 रूपए एवं तृतीय को 5 हजार रूपए का पुरस्कार दिया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES